पुर्तगाली पीएम से मुलाकात के बाद अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी

पुर्तगाली पीएम से मुलाकात के बाद अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी

  •  
  • Publish Date - June 25, 2017 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में पुर्तगाली पीएम से मुलाकात के बाद अमेरिका पहुंच गए हैं…जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे…पीएम मोदी की 26 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी…इसके अलावा मोदी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे और भारतीय समुदाय के नेताओं को संबोधित करेंगे। 

इस दौरान वॉशिंगटन में भारतीय राजदूत नवतेज सरना एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, जिसमें भारतीय समुदाय के करीब छह सौ नेता शिरकत करेंगे. इसके बाद 27 जून को नीदरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी ने अमेरिका, नीदरलैंड समेत तीन देशों के दौरे की शुरुआत पुर्तगाल के दौरे के साथ की. पुर्तगाल पहुंचने पर वहां प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया।