प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया
Modified Date: October 14, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: October 14, 2025 11:22 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया।

इस घटना में 20 यात्री जिंदा जल गये तथा 16 गंभीर रूप से घायल हो गये।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया, ‘राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में