प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका में हुई जनहानि पर संवेदना जताई

प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका में हुई जनहानि पर संवेदना जताई

  •  
  • Publish Date - October 2, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका में हुए जान व माल के नुकसान पर रविवार को शोक जताया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

तूफान ‘‘इयान’’ ने फ्लोरिडा और दक्षिण कैरोलिना में कहर बरपाया है। अभी तक इससे करीब 47 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि फलोरिडा के इतिहास में आया यह सबसे खतरनाक तूफ़ान हो सकता है।

भाषा ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा