प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर शोक जताया |

प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने तुलसी तांती के निधन पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 2, 2022/12:41 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सुजलान एनर्जी के संस्थापक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तुलसी तांती के निधन पर रविवार को शोक जताया।

उन्होंने कहा कि तुलसी तांती ने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए देश के प्रयासों को मजबूत किया।

तांती को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था। बाद में उनका निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तांती एक अग्रणी व्यवसायी थे, जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गज माने जाने वाले तांती ने 1995 में सुजलान एनर्जी की स्थापना के साथ भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कदम जमाए थे। इसके विस्तार के लिए उन्होंने एक नया कारोबारी मॉडल अपनाया था, जिसमें कंपनियों को हरित ऊर्जा विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था।

भाषा

ब्रजेन्द्र पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)