PM Modi Lok Sabha Speech: Image Credit : Narendra Modi X Handle
नई दिल्ली : PM Modi Lok Sabha Speech: आज बजट सत्र 2025 का चौथा दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। इसके बाद 6 फरवरी को पीएम मोदी राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे।
PM Modi Lok Sabha Speech: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि, मुझे 14वीं बार आभार करने का मौका जनता ने दिया है। हम 2025 में हैं, एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा 20 सदी की आजादी के बाद, 21वीं सदी के 25 साल में क्या हुआ कैसा हुआ। लेकिन राष्ट्रपति जी के संबोधन में साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए नया विश्वास जगाने का राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के लेकर जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के लेकर जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है. 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। 5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने और अब 25 करोड़ लोग गरीबी को परास्त कर निकले हैं, ऐसे ही नहीं निकले हैं, पूरी संवेदनशीलता – योजनाबध तरीके से समय खपाते हैं तब ये हुआ है।”
Follow us on your favorite platform: