प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो का नेतृत्व किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो का नेतृत्व किया

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 10:49 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 10:49 PM IST

भुवनेश्वर, 10 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में भुवनेश्वर लोकसभा सीट और इसके तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए शुक्रवार को यहां एक रोड शो का नेतृत्व किया।

सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाए।

भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और भुवनेश्वर लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार अपराजिता सारंगी भी मोदी के साथ थे।

श्री राम मंदिर और वाणी विहार चौक को जोड़ने वाले जनपथ पर दो किलोमीटर की दूरी तक उत्सव जैसा माहौल था।

इससे पहले, हैदराबाद से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य के नेताओं ने अगवानी की।

हवाई अड्डे से मोदी राम मंदिर के निकट पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और अपना रोड शो शुरू किया, जो करीब एक घंटे तक जारी रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के आम चुनाव से पहले भी भुवनेश्वर में इसी तरह का रोड शो किया था।

मोदी रात में यहां राजभवन में रुकेंगे और शनिवार को राज्य में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष

सुभाष