PM Modi Speech Live: BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, जनता और कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बोले ‘ मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि….
PM Modi reached BJP headquarters: उनके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
PM Modi Speech After Election Results
PM Modi Speech Live: नईदिल्ली। देश में चुनाव के रुझान और परिणाम सामने आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी करीब 8 बजे दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, “देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।”
read more: नई सरकार को विरासत में मिलेगी मजबूत अर्थव्यवस्था, विकसित देश बनाने पर होगा जोर: विशषज्ञ
Victory celebrations of Lok Sabha Elections 2024 at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/kSrWBV9Dv5
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024

Facebook



