पीएम मोदी ने कहा- 1984 के दंगों का कांग्रेस पर कोई असर नहीं

पीएम मोदी ने कहा- 1984 के दंगों का कांग्रेस पर कोई असर नहीं

  •  
  • Publish Date - May 10, 2019 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रोहतक। लोकसभा के छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस पर 1984 के दंगों का कोई असर नहीं है।

ये भी पढ़ें: जानिए, अयोध्या मामले में पांच जजों वाली संविधान पीठ ने आखिर क्यों बढ़ाई फैसले 

बीजेपी के मुताबिक 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस के नेता का कहना है कि 1984 का दंगा ‘हुआ तो हुआ’। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है, पीएम मोदी ने ये भी कहा कि उस दंगें में हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ, दिल्ली में 2800 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई, लेकिन इसका कांग्रेस पर कोई असर नहीं है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>PM Modi in Rohtak, Haryana: &#39;Hua so hua&#39;- the three words that sum up Congress&#39;s arrogance were uttered yesterday by one of its most senior leaders, he said this on 1984 anti-Sikh riots. This leader is one of the closest people to the Gandhi family. <a href=”https://t.co/v8vR2zJlns”>pic.twitter.com/v8vR2zJlns</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1126751986781548544?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 10, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: मायावती ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना, जो जन्म से ओबीसी नहीं वो क्या जानेंगे जातिवाद का दर्द

जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम ने कहा कि ‘कल कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक ने 1984 के दंगों के बारे में कहा कि दंगा हुआ तो हुआ। पीएम ने कहा कि पता है आपको ये नेता कौन है, कहा ये नेता गांधी परिवार का सबसे करीबी है।