प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात की यात्रा पर होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात की यात्रा पर होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात की यात्रा पर होंगे
Modified Date: October 25, 2023 / 08:21 pm IST
Published Date: October 25, 2023 8:21 pm IST

अहमदाबाद, 25 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उनका कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने तथा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को राज्य के मेहसाणा जिले के खेरालु शहर के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने दावा किया कि खेरालु की रैली में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे।

 ⁠

भाजपा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेहसाणा जिले के खेरालु तालुका के दाभोड़ा गांव में 4,778 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिले में होंगे।

सरदार पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री एसओयू में सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में