PM Modi Today Program
दिल्ली।PM Modi Today Program: देशभर में लोकसभा चुनाव के चारों चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब अंतिम तीन चरणों के चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में अब सिर्फ 13 लोकसभा सीटों के चुनाव होने को हैं। ऐसे में बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। इन 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होने है। इसके पहले पीएम मोदी सुबह 11:15 बजे बाराबांकी में एक सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे फतेहपुर और 3 बजे हमीरपुर में सभा करेंगे। वहीं पीएम मोदी शाम 6:45 में मुंबई साउथ-सेंट्रल में रैली करेंगे। इसके बाद वे मुंबई में शिवाजी पार्क में रैली करेंगे।
PM Modi Today Program: बीजेपी ने चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 17 मई को शिवाजी पार्क में रैली रखी है। वहीं बताया गया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे शिवाजी पार्क रैली में पीएम मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं। राज ठाकरे ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने के बाद पिछले दो हफ्तों में तीन जनसभाओं को संबोधित किया था, लेकिन उन्हें उतनी चर्चा नहीं मिली थी। पीएम मोदी के साथ मंच पर आने के ऐलान से मुंबई की राजनीति गरमा गई है।