PM Modi visit in MP: आज मध्यप्रदेश आएंगे पीएम मोदी, संत शिरोमणि रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, जानिए क्या है पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
PM Modi visit in MP: आज मध्यप्रदेश आएंगे पीएम मोदी, संत शिरोमणि रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन
PM Modi
भोपाल। PM Modi visit in MP प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे, उनके प्रोग्राम का पूरा विवरण आ गया है। जो इस प्रकार है।
PM Modi visit in MP PM मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 11.50 बजे वायुसेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। PM मोदी का दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा। PM मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 1.05 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2.05 बजे बड़तूमा हैलीपेड पर आएंगे। मोदी बड़तूमा हैलीपेड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे।
प्रधानमंत्री दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे और 2.45 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेगे। PM मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेगे।
PM मोदी शाम 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हैलीकाप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे जहां से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Facebook



