सैम पित्रोदा के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब- ‘130 करोड़ भारतीय विपक्ष को माफ नहीं करेगा’

सैम पित्रोदा के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब- '130 करोड़ भारतीय विपक्ष को माफ नहीं करेगा'

  •  
  • Publish Date - March 22, 2019 / 06:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक को केंद्र सरकार से सबूत मांगे हैं। इधर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं अपने भारतीय साथियों से अपील करता हूं कि वे विपक्ष के नेताओं और उनके बयानों पर सवाल करें। और उन्हें बताए कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को माफ नहीं करेगा

‘पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, विपक्ष लगातार हमारी फौजों का अपमान कर रहा है। पूरा भारत सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है’।

सैम पित्रोदा ने कहा- ‘अगर 300 आतंकी मारे गए तो सरकार सबूत दे’

बता दें, कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। वे स्वर्गीय राजीव गांधी के भी सलाहकार रह चुके हैं। पित्रोदा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति में हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक गांधीवादी हूं और पाकिस्तान से बात किए जाने के पक्ष में हूं। उन्होंने ये भी कहा कि सबके साथ सम्मान से पेश आना चाहिए।