PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट

PM Modi Podcast Video: ‘क्या PM मोदी को मौत से ड़र लगता है?’.. प्रधानमंत्री के दार्शनिक जवाब ने लेक्स फ्रीडमेन को भी कर दिया लाजवाब, आप भी सुनें

इस पर फ्रीडमैन ने जवाब दिया कि जीवन नहीं, बल्कि मृत्यु ही सबसे बड़ा सच है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जीवन ही मृत्यु है। जो भी जीवित है, उसकी मृत्यु निश्चित है। जहां तक जीवन का सवाल है, तो यह लगातार पनपता रहता है।

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 09:18 PM IST
,
Published Date: March 16, 2025 9:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृत्यु पर मोदी का दृष्टिकोण – "मृत्यु एक अटल सत्य है, लेकिन जीवन को संवारने पर ध्यान देना चाहिए।"
  • लेक्स फ्रीडमैन से चर्चा – प्रधानमंत्री मोदी ने जीवन और मृत्यु को लेकर दिलचस्प दार्शनिक विचार साझा किए।
  • गोधरा कांड पर सवाल – पॉडकास्ट में लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से गोधरा कांड पर प्रतिक्रिया मांगी।

PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन, गैर-राजनीतिक पहलुओं और सियासी अनुभवों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। बातचीत के दौरान फ्रीडमैन ने गोधरा कांड से जुड़ा सवाल भी पूछा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट

Read More: आंदोलन की राह में उतरा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन, तीन प्रमुख मांगों को लेकर निकाली पदयात्रा, 19 को रायपुर में प्रदर्शन

पॉडकास्ट के दौरान लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें मृत्यु से डर लगता है? इस सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी पहले तो जोर से हंसे, फिर उन्होंने उल्टा फ्रीडमैन से ही सवाल किया – “आप निश्चित रूप से किसे मानते हैं? जीवन या मृत्यु?”

PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman: इस पर फ्रीडमैन ने जवाब दिया कि जीवन नहीं, बल्कि मृत्यु ही सबसे बड़ा सच है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जीवन ही मृत्यु है। जो भी जीवित है, उसकी मृत्यु निश्चित है। जहां तक जीवन का सवाल है, तो यह लगातार पनपता रहता है। मृत्यु एक अटल सत्य है, तो हमें इससे डरने की क्या जरूरत? हमें अपनी पूरी ऊर्जा जीवन को संवारने और निखारने में लगानी चाहिए, न कि मृत्यु के बारे में सोचकर अपना दिमाग खपाना चाहिए।” इस रोचक बातचीत का यह अंश आप भी सुन सकते हैं।

लेक्स फ्रिडमैन कौन हैं?

लेक्स फ्रिडमैन एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शोधकर्ता और प्रसिद्ध पॉडकास्टर हैं। उन्होंने एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग जैसी प्रमुख हस्तियों का इंटरव्यू लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी और लेक्स फ्रिडमैन की बातचीत कब हुई?

यह बातचीत फरवरी 2025 के अंत में हुई थी, जब लेक्स फ्रिडमैन भारत आए थे।

इस पॉडकास्ट में किन विषयों पर चर्चा हुई?

बातचीत में प्रधानमंत्री के निजी जीवन, आध्यात्मिक दृष्टिकोण, भारत की सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी प्रगति जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

क्या यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट था?

नहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के साथ भी एक पॉडकास्ट किया था।

क्या इस पॉडकास्ट को ऑनलाइन सुना जा सकता है?

हाँ, यह पॉडकास्ट लेक्स फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल और अन्य पॉडकास्ट प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।