PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman || Image- Lolflix twitter
PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन, गैर-राजनीतिक पहलुओं और सियासी अनुभवों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। बातचीत के दौरान फ्रीडमैन ने गोधरा कांड से जुड़ा सवाल भी पूछा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
पॉडकास्ट के दौरान लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें मृत्यु से डर लगता है? इस सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी पहले तो जोर से हंसे, फिर उन्होंने उल्टा फ्रीडमैन से ही सवाल किया – “आप निश्चित रूप से किसे मानते हैं? जीवन या मृत्यु?”
PM Narendra Modi Podcast with Lex Fridman: इस पर फ्रीडमैन ने जवाब दिया कि जीवन नहीं, बल्कि मृत्यु ही सबसे बड़ा सच है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जीवन ही मृत्यु है। जो भी जीवित है, उसकी मृत्यु निश्चित है। जहां तक जीवन का सवाल है, तो यह लगातार पनपता रहता है। मृत्यु एक अटल सत्य है, तो हमें इससे डरने की क्या जरूरत? हमें अपनी पूरी ऊर्जा जीवन को संवारने और निखारने में लगानी चाहिए, न कि मृत्यु के बारे में सोचकर अपना दिमाग खपाना चाहिए।” इस रोचक बातचीत का यह अंश आप भी सुन सकते हैं।
Lex Fridman- Do you fear Death?
PM Modi- 😂😂😂😂#PMModiPodcast pic.twitter.com/lwRiMOrwtp
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 16, 2025