प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में स्मारक पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में स्मारक पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में स्मारक पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: December 21, 2025 / 11:08 am IST
Published Date: December 21, 2025 11:08 am IST

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुवाहाटी स्थित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

असम आंदोलन एक विदेशी विरोधी आंदोलन था।

इस स्मारक का उद्घाटन इसी महीने की शुरुआत में किया गया था। इसमें एक दीपक स्थापित है, जो 1979 से 1985 तक चले छह साल के आंदोलन में शहीद हुए 860 लोगों की स्मृति में सदैव प्रज्वलित रहता है। इस आंदोलन का उद्देश्य राज्य को अवैध प्रवासियों से मुक्त कराना था।

 ⁠

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों की याद में निर्मित दीर्घा का भी दौरा किया, जहां आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आंदोलन के पहले शहीद खड़गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तालुकदार का निधन 10 दिसंबर 1979 को हुआ था।

करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस स्मारक में जलाशय, सभागार, प्रार्थना कक्ष, साइकिल ट्रैक और ध्वनि एवं प्रकाश के विशेष ‘साउंड एंड लाइट शो’ की व्यवस्था जैसी सुविधाएं हैं। ‘साउंड एंड लाइट शो’ के माध्यम से असम आंदोलन के विभिन्न पहलुओं और राज्य के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में