प्रधानमंत्री गुजरात में ‘डिफेंस एक्सपो 2022’ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात में ‘डिफेंस एक्सपो 2022’ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात में ‘डिफेंस एक्सपो 2022’ का उद्घाटन करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 19, 2022 9:15 am IST

अहमदाबाद, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बुधवार को डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम का लक्ष्य भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं का प्रदर्शन करना है। प्रधानमंत्री अडालज में ‘‘मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस’’ की शुरुआत करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ‘‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022’’ का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे।

 ⁠

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह ‘लाइट हाउस परियोजना’ के तहत निर्मित 1,100 से अधिक घरों को देश को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में