ओडिशा में पत्रकारों पर पुलिस का हमला: प्रेस परिषद ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी |

ओडिशा में पत्रकारों पर पुलिस का हमला: प्रेस परिषद ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी

ओडिशा में पत्रकारों पर पुलिस का हमला: प्रेस परिषद ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ मीडियाकर्मियों पर हाल में हमले की कथित घटना का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।

प्रिंट मीडिया की निगरानी संस्था ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पीसीआई अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयकृष्ण बेहरा की कथित कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है, जिन्होंने ‘मीडिया कर्मियों को गाली दी और प्लास्टिक के कड़े पाइप से बहुत अमानवीय तरीके से हमला किया जिससे तीन पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए।’

बयान में कहा गया है, “ घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए, पीसीआई अध्यक्ष ने ओडिशा सरकार को उसके मुख्य सचिव, गृह (पुलिस) विभाग के सचिव और पुलिस महानिदेशक से मामले के तथ्यों पर जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।”

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)