साड़ी पहनी हुई महिला को रेस्तरां में प्रवेश करने से रोकने के मामले में जांच करे पुलिस: महिला आयोग |

साड़ी पहनी हुई महिला को रेस्तरां में प्रवेश करने से रोकने के मामले में जांच करे पुलिस: महिला आयोग

साड़ी पहनी हुई महिला को रेस्तरां में प्रवेश करने से रोकने के मामले में जांच करे पुलिस: महिला आयोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 23, 2021/4:56 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त से कहा कि शहर के एक रेस्तरां में एक महिला को साड़ी पहनने की वजह से प्रवेश की अनुमति कथित तौर पर नहीं मिलने के मामले की जांच कराई जाए।

आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने रेस्तरां के मार्केटिंग एवं जन संपर्क निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह 28 सितंबर को सभी संबंधित दस्तावेजों और स्पष्टीकरण के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित हों।

बयान के अनुसार आयोग को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि एक रेस्तरां में महिला को प्रवेश करने से कथित तौर पर रोक दिया गया क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी।

महिला आयोग के बयान में कहा गया है, ‘‘साड़ी भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है और भारत में बड़ी संख्या में महिलाएं यह पहनती हैं। ऐसे में पहनावे के आधार पर महिला को रेस्तरां में प्रवेश से मना करना गरिमा के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन है।’’

भाषा हक हक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)