श्रीनगर में मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मृत्यु

श्रीनगर में मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

श्रीनगर, 15 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक मुठभेड़ में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की सोमवार को मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के रहने वाले कांस्टेबल सरफराज अहमद की यहां एक अस्पताल में मृत्यु हो गई।

दोपहिया वाहन सवार आतंकवादियों ने रविवार को नौहट्टा के सजगरी पोरा में रेडपोरा पार्क के पास एक पुलिस दल पर गोलीबारी की थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि इस गोलीबारी में अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं इसमें एक आतंकवादी भी घायल हो गया था।

प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मोमिन गुलजार नाम के एक सक्रिय आतंकवादी को 27 जुलाई को एक पुरानी स्कूटी मुहैया कराने के आरोप में नाटीपोरा इलाके के रहने वाले उमर मुख्तार नकीब को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूटी रविवार को मुठभेड़ के बाद जब्त कर ली गई थी और उसके साथ हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, कपड़े और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी।’’

भाषा अमित माधव

माधव