मिजोरम में डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ
मिजोरम में डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ
आइजोल, 11 नवंबर (भाषा) मिजोरम के मामित जिले में डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के 41 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा। यह निर्वाचन क्षेत्र बांग्लादेश और त्रिपुरा की सीमा से सटा हुआ है।
सत्तारूढ़ जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) ने मिजो गायक और प्रचारक वनलालसैलोवा को मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट) ने अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. लालथंगलियाना को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष जॉन रोटलुआंगलियाना को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालमिंगथांगा को उम्मीदवार बनाया है।
एमएनएफ विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



