अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दूरस्थ बूथ के लिए मतदान पार्टी रवाना

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दूरस्थ बूथ के लिए मतदान पार्टी रवाना

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:48 PM IST

पिथौरागढ़, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ कनार बूथ के लिए मतदान पार्टी मंगलवार को यहां से रवाना हो गयी।

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में कनार सबसे दूरस्थ बूथ है, जहां पहुंचने के लिए 80 किलोमीटर की वाहन यात्रा करने के बाद 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘बंगापानी सब डिवीजन में स्थित जीआइसी कनार में बनाए गए मतदान बूथ तक पहुंचने के लिए मतदान पार्टी को पहले वाहन से 80 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी और उसके बाद वह 18 किलोमीटर पैदल जाएगी। ’’

उन्होंने बताया कि कनार बूथ में 312 पुरुष और 275 महिलाओं समेत कुल 587 मतदाता हैं।

जोशी ने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित काली नदी पर बने सभी नौ पुलों को शाम पांच बजे अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उचांई वाले गर्बियांग क्षेत्र में स्थित सीता पुल, गरबाधार पुल, तीन तोला पुल, ऐलागाड़ पुलि, धारचूला, बलुआकोट, जौलजीबी दवालीसेरा और झूलाघाट पुल 19 अप्रैल की शाम को मतदान खत्म होने के बाद फिर आवागमन के लिए खोल दिए जाएंगे।

भाषा

सं दीप्ति रवि कांत दीप्ति रवि कांत