तेलंगाना में विधान परिषद उपचुनाव के लिए मतदान जारी

तेलंगाना में विधान परिषद उपचुनाव के लिए मतदान जारी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 09:29 AM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 09:29 AM IST

हैदराबाद, 27 मई (भाषा) वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आए।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मौजूदा विधान पार्षद पल्ला राजेश्वर रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। रेड्डी ने पिछले साल 30 नवंबर को जनगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था।

कांग्रेस पार्टी ने चिंतापांडु नवीन उर्फ तीनमार मल्लन्ना को उम्मीदवार बनाया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जी प्रेमेंदर रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि ए राकेश रेड्डी बीआरएस के उम्मीदवार हैं।

मतगणना पांच जून को की जाएगी।

निर्वाचन क्षेत्र से 4.63 लाख से अधिक स्नातक मतदान के लिए पात्र हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा