प्रदूषण: दिल्ली मंत्रिमंडल ने आईआईटी कानपुर और डीपीसीसी के बीच समझौते को मंजूरी दी |

प्रदूषण: दिल्ली मंत्रिमंडल ने आईआईटी कानपुर और डीपीसीसी के बीच समझौते को मंजूरी दी

प्रदूषण: दिल्ली मंत्रिमंडल ने आईआईटी कानपुर और डीपीसीसी के बीच समझौते को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 6, 2021/1:17 am IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के बीच शहर में प्रभावी प्रदूषण प्रबंधन के वास्ते वास्तविक समय में कारणों का पता लगाने संबंधी अध्ययन के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी।

दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। केजरीवाल ने कहा कि यह परियोजना राजधानी में प्रदूषण के पीछे के कारकों की पहचान करने और उन्हें हल करने में अहम साबित होगी।

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा द्वारा इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया।

बारह करोड़ रुपये की यह परियोजना दिल्ली में किसी भी स्थान पर वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों जैसे वाहन, धूल, पराली जलाना और उद्योगों से उत्सर्जन आदि की पहचान करने में मदद करेगी।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers