‘कच्छ की कोयल गीता रबारी’ ने अपने घर पर लगवाई वैक्सीन, मचा बवाल तो प्रशासन ने शुरू की जांच

'कच्छ की कोयल गीता रबारी' ने अपने घर पर लगवाई वैक्सीन, मचा बवाल तो प्रशासन ने शुरू की जांच

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भुज: लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका गीता रबारी द्वारा कच्छ जिले के मधापर गांव में अपने घर पर कथित रूप से कोविड-19 टीका लगवाने की तस्वीर साझा करने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है और प्रशासन ने संबंधित महिला स्वास्थ्यकर्मी को कारण बताओ नाटिस जारी किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More: Cryptocurrency Price: Bitcoin की कीमत में भारी गिरावट, क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश हो सकता है फायदे का सौदा, जानिए आज का भाव

अधिकारियों ने बताया कि रबारी ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर डाली है उसमें वह अपने घर में सोफे पर बैठकर टीका लगवाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने विवाद उत्पन्न होने के बाद उक्त तस्वीर सोशल मीडिया से हटा ली। इस तस्वीर के सामने के बाद जिला प्रशासन से टीकाकरण में गायिका के साथ विशेष व्यवहार की शिकायत की गयी। सामान्यत: कोविड-19 टीकाकरण में व्यक्ति को पंजीकरण एवं समय बुक कराने के बाद टीकाकरण केंद्र पर जाना पड़ता है।

Read More: नौकरानी के पीछे दीवाना हुआ पति, पत्नी के काम पर जाते ही करता था मनमानी, देखें उल्लू वेब सीरीज का ट्र्रेलर

अधिकारियों ने कहा कि शिकायत के बाद जांच शुरू की गयी है और संबंधित स्वास्थ्यकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कच्छ डीडीओ भव्या वर्मा ने कहा, ‘‘ कल मिली शिकायत के अनुसार गीता रबारी ने शनिवार शाम को मधापर गांव में अपने घर पर टीका लगवाया था। मैंने अधिकारियों को उस स्वास्थ्यकर्मी की पहचान करने का निर्देश दिया है जो टीका लगाने उनके घर गयी थी और यह भी कि इसके लिए किससे मंजूरी ली गयी थी।’’

Read More: स्कूल बना पोल्ट्री फॉर्म ! कभी पढ़ते थे बच्चे..अब पाले जा रहे कड़कनाथ मुर्गे 

डीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी को रविवार तक स्पष्टीकरण देने को कहा गया है और ‘‘हम उसके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।’’ गुजरात और विदेशों में कई प्रस्तुतियां दे चुकी रबारी ने पिछले साल फरवरी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति पेश की थी।

Read More: BJP के 15 नेताओं ने पार्टी से एक साथ दिया इस्तीफा, फिल्म निर्माता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का विरोध