प्रशांत किशोर युवाओं से संवाद के लिए फरवरी में जम्मू-कश्मीर जाएंगे
प्रशांत किशोर युवाओं से संवाद के लिए फरवरी में जम्मू-कश्मीर जाएंगे
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कश्मीरी छात्रों और युवा नेताओं से बातचीत करने के लिए अगले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने कहा कि उसके राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहामी ने दिल्ली में किशोर से मुलाकात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों और युवा पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि किशोर दो फरवरी को श्रीनगर में आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नीति निर्माण, राजनीतिक परामर्श, संचार रणनीति और संस्थागत कार्यप्रणाली के क्षेत्र में कश्मीरी छात्रों और युवा नेताओं के बीच ज्ञान और अनुभव के अंतर को पाटना है।
खुहामी ने किशोर को बताया कि मजबूत शैक्षणिक क्षमता और जमीनी स्तर के अनुभव के बावजूद, कश्मीरी छात्र अक्सर सार्वजनिक नीति, शासन प्रक्रिया, मीडिया जुड़ाव, चुनावी रणनीति और राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेने जैसे क्षेत्रों में सूचना और अवसर के अंतर के कारण संघर्ष करते हैं।
किशोर प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें विभिन्न विषयों पर करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
किशोर की पार्टी जन सुराज को हाल में बिहार चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



