कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री |

कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 24, 2021/6:34 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 जुलाई (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि उनका विभाग कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पांच साल में जीवन शैली से संबंधित बीमारियों को कम करना और चिकित्सा संस्थानों में सुधार करने जैसी पहल पर काम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत पर भी ध्यान दे रहा है।

विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जॉर्ज ने कहा कि कोविड को लेकर सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए और इस संबंध में अस्पतालों को लैस किया जा रहा है और वायरस की किसी भी तीसरी लहर से निपटने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल में राज्य में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाया जाएगा और जिला और जनरल तालुक अस्पतालों को मजबूत किया जाएगा।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers