राष्ट्रपति कोविंद ने द्रास में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सैनिकों संग मनाया दशहरा

राष्ट्रपति कोविंद ने द्रास में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सैनिकों संग मनाया दशहरा

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जम्मू, 15 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर सैनिकों से मिले और उन्होंने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति उधमपुर स्थित सेना के उत्तरी कमान से विमान द्वारा द्रास पहुंचे जहां उनका स्वागत लद्दाख के उप राज्यपाल आर के माथुर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा कारगिल युद्ध के नायक और उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने किया।

अधिकारियों ने बताया कि कोविंद ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया तथा उन वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए कारगिल में प्राण न्योछावर कर दिए थे। बाद में राष्ट्रपति ने द्रास में सैनिकों संग दशहरा मनाया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

अधिकारियों ने कहा कि द्रास जाने से पहले राष्ट्र्पति ने उधमपुर में उत्तरी कमान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाषा यश रंजन

रंजन