राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बस दुर्घटना में जवानों की मौत पर शोक जताया |

राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बस दुर्घटना में जवानों की मौत पर शोक जताया

राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बस दुर्घटना में जवानों की मौत पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : August 16, 2022/3:38 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में एक बस के गहरी खाई में गिरने की घटना में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी के जवानों की मौत से मैं दुखी हूं । पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं । ’’

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कम से कम छह जवानों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई।

भाषा दीपक दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)