राष्ट्रपति केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी
राष्ट्रपति केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी।
लोकसभा सचिवालय ने बताया कि राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संविधान दिवस 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने की स्मृति में मनाया जाता है।
संविधान के कुछ प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू हो गये थे जबकि शेष 26 जनवरी, 1950 को भारत के गणतंत्र बनने पर लागू हुए थे।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



