प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद काशीवासियों को लगभग 2900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी। <a href=”https://t.co/4PVNRXJ7B5″>https://t.co/4PVNRXJ7B5</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1097735482551676929?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 19, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री वाराणसी में आज लगभग पांच से छः घंटे रहेंगे। इस दौरान वे डीजल इंजन से परिवर्तित हुये इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. कैंसर अस्पताल के लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजन से भी मुलाकात भी करेंगे।