प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को गांधीनगर में पीएमएवाई के तहत बने घरों के गृह प्रवेश और उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को गांधीनगर में पीएमएवाई के तहत बने घरों के गृह प्रवेश और उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे
(फोटो के साथ)
अहमदाबाद, नौ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में 12 मई को एक कार्यक्रम में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (पीएमएवाई ) के तहत बनाए गए 18,997 घरों के गृह प्रवेश में हिस्सा लेंगे और वीडियो लिंक के जरिए शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में बनाए गए अन्य 19,113 घरों का उद्घाटन करेंगे।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री पीएमएवाई (शहरी) के तहत अन्य 4,331 घरों के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।
इसमें कहा गया है कि मोदी पीएमएवाई के उन लाभार्थियों से बातचीत करेंगे, जो वीडियो लिंक के जरिए पूरे गुजरात से ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री पीएमएवाई (शहरी) के तहत 7,113 घरों और पीएमएवाई (ग्रामीण) के तहत 12,000 घरों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पीएमएवाई (शहरी) के तहत 4,331 घरों के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही मोदी 18,997 घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कृषि एवं ग्रामीण आवास मंत्री राघवजी पटेल भी ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में शहरी योजना और ग्रामीण योजना के सात-सात लाभार्थियों को घरों की चाबी दी जाएगी।
इसमें कहा गया है कि मोदी वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से मुखातिब होंगे और फिर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में लोग ‘लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट’ (एलआईएफई) के लिए प्रतिज्ञा भी लेंगे।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप

Facebook



