प्रयागराज दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का करेंगे दौरा

प्रयागराज दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का करेंगे दौरा

  •  
  • Publish Date - December 16, 2018 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर जाएंगे। दोपहार 12.30 विशेष विमान से प्रयाग पहुंचकर कुंभ के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी प्रयागराज से 2019 को लेकर बड़ा संदेश देंगे। यहां पीएम 3 हजार करोड़ के हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल और 7 फ्लाईओवर मुख्य हैं। इसके अलावा पीएम उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा इस लिहाज से काफी अहम है कि भारत की उच्च गुणवत्ता के रेल डिब्बों के विनिर्माण और निर्यात बाजार पर नजर है।

पढ़ें-पाक उच्चायोग से 23 भारतीयों के पासपोर्ट गायब, धार्मिक यात्रा के लिए मांगा था वीजा

मेक इन इंडिया के तहत न केवल यहां ब़ड़े पैमाने पर निवेश की शुरुआत हुई, बल्कि मॉडर्न कोच फैक्ट्री का नया नाम देकर इसे अत्याधुनिक कोच कारखाने का दर्जा देने का कार्य प्रारंभ हुआ। रेलवे बोर्ड के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक आधुनिकीकरण एवं विस्तार योजना के तहत एमसीएफ में एक-एक किलोमीटर लंबाई की दो रोबोटिक प्रॉडक्शन लाइनें स्थापित की गई हैं। इनमें सत्तर रोबोट कोच की बोगी से लेकर शेल तक का निर्माण ऑटोमैटिक तरीके से करते हैं। यह देश का पहला कोच कारखाना है जहां लगभग पूरा उत्पादन रोबोट के जरिए हो रहा है।

पढ़ें-जोरामथांगा ने ली मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, टीम में 5 

इससे पहले प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल राम नाईक उनकी अगवानी करेंगे। इस मौके पर ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।