पीएम मोदी ने भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

पीएम मोदी ने भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID19 की स्थिति पर भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी उपस्थित थे।

 

प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई के मसले पर ताजा जानकारी हासिल करने के लिए हर रोज दो सौ से अधिक लोगों से बात करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की मानें तो बातचीन की इस प्रक्रिया में राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों के डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारियों के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग भी शामिल होते हैं।