प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोजगार मेले के दौरान 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोजगार मेले के दौरान 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोजगार मेले के दौरान 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
Modified Date: October 22, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: October 22, 2025 10:27 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 17वें रोजगार मेले के दौरान 51,000 से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोहों में डाक विभाग तथा अन्य सरकारी विभागों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

समारोह में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में