राजौरी में रिश्वत मांगने के आरोपी सरकारी चिकित्सकों के खिलाफ जांच के आदेश

राजौरी में रिश्वत मांगने के आरोपी सरकारी चिकित्सकों के खिलाफ जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जम्मू, आठ मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के अधिकारियों ने रविवार को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करने के ऐवज में रिश्वत मांगने के आरोपी सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सकों के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

सीआरपीएफ के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसे चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत करते देखा जा सकता है। इस वीडियो के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

राजौरी के उपायुक्त विकास कुंदल ने आदेश जारी कर अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त पवन कुमार परिहार को जांच अधिकारी नियुक्त किया और उन्हें एक सप्ताह में तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने को कहा।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश