केआईआईटी में नेपाली छात्रा की मौत की जांच रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है: ओडिशा के मंत्री

केआईआईटी में नेपाली छात्रा की मौत की जांच रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है: ओडिशा के मंत्री

केआईआईटी में नेपाली छात्रा की मौत की जांच रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है: ओडिशा के मंत्री
Modified Date: December 5, 2025 / 03:33 pm IST
Published Date: December 5, 2025 3:33 pm IST

भुवनेश्वर, पांच दिसंबर (भाषा) केआईआईटी विश्वविद्यालय में फरवरी में हुई एक नेपाली छात्रा की मौत की जांच के लिए ओडिशा सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।

नेपाल की 20 वर्षीय एक छात्रा 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी। उसकी मौत और परिसर में नेपाली विद्यार्थियों द्वारा उठाई गई चिंताओं से भारत एवं नेपाल दोनों में व्यापक आक्रोश फैल गया था।

कांग्रेस विधायक दसरथी गोमांगो के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए सूरज ने कहा कि समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है।’’

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से कोई सूचना नहीं मिली है। एनएचआरसी ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया था और एक स्वतंत्र जांच की थी।

केआईआईटी विश्वविद्यालय द्वारा सड़क पर कथित अवैध अतिक्रमण किये जाने के संबंध में गोमांगो के प्रश्न पर सूरज ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ा नहीं है।

भाषा

शुभम नरेश राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में