भाजपा सांसद पीसी सारंगी को दिल्ली के सरकारी बंगले से हटाने की प्रक्रिया शुरू |

भाजपा सांसद पीसी सारंगी को दिल्ली के सरकारी बंगले से हटाने की प्रक्रिया शुरू

भाजपा सांसद पीसी सारंगी को दिल्ली के सरकारी बंगले से हटाने की प्रक्रिया शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 6, 2022/12:50 am IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) सरकार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीसी सारंगी को राष्ट्रीय राजधानी के एक बंगले से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंडित पंत मार्ग पर स्थित बंगला केंद्रीय मंत्रियों के लिए रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने मंगलवार को निष्कासन की कार्रवाई शुरू करने के लिए अधिकारियों की एक टीम भेजी।

मंगलवार शाम को बंगले के अंदर खड़े कुछ ट्रकों में फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान लादते देखा गया। सारंगी मई 2019 और जुलाई 2021 के बीच केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री थे।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers