बूंदी में प्रगति प्रसार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी में प्रगति प्रसार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी में प्रगति प्रसार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: January 27, 2026 / 05:33 pm IST
Published Date: January 27, 2026 5:33 pm IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बूंदी जिले में पंचायत समिति के एक प्रगति प्रसार अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति हिंडोली के प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि आरोपी मीणा व विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन द्वारा ग्राम पंचायत के निरीक्षण की एवज में 35,000 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी देवराज मीणा को विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के नाम पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बयान के अनुसार, आरोपी विकास अधिकारी जैन को इस कार्रवाई की भनक लग गई और वह अपने कार्यालय से कथित तौर पर फरार हो गये।

अधिकारियों ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में