गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने किया दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने दिखाया दम

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने किया दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने दिखाया दम

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नई दिल्लीः नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर पिछले 45 दिनों से अधीक समय से डटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के लिए कई एनजीओ और अन्य संस्थाओं द्वारा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसी बीच आज गाज़ीपुर बॉर्डर पर अनोखा नजारा देखने को मिला।

Read More: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से जडेजा बाहर, सोमवार को इंजेक्शन लेकर कर सकते हैं बल्लेबाजी

दरअसल गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दंगल का आयोजन किया था। इस दौरान किसान आंदोलन का हिस्सा बनने आए लोगों ने कुश्ती में हाथ आजमाए। वहीं, युवतियों ने दंगल में अपना दम दिखाया है।

Read More: कलेक्टर्स के आईडिया की दम पर निकाय चुनाव फतह करेगी बीजेपी? सरकार ने जिलों के नगरीय निकायों के विकास का खाका मांगा

बता दें कि कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच बैठकें हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। जहां सरकार ने सभी संशोधनों के लिए हामी भर दी है तो वहीं दूसरी ओर किसान कृषि कानून की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं।

Read More: कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा- ये है RSS – भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा, पूर्व विधायक पर लगाया छेड़खानी का आरोप