असम में एक बार फिर सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू

असम में एक बार फिर सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

गुवाहाटी, 17 अगस्त (भाषा) लगभग दो साल के अंतराल के बाद असम में एक बार फिर विवादास्पद संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुधवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया।

भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन’ (आसू) के सदस्यों ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

गुवाहाटी में आसू के मुख्यालय ‘स्वाहिद भवन’ के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

आसू, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनईएसओ) का हिस्सा है।

एनईएसओ सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि असम के लोग कभी सीएए को स्वीकार नहीं कर सकते और इसे वापस लेना ही होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के कारण दो साल पहले हमे अपना विरोध-प्रदर्शन निलंबित करना पड़ा था। हालांकि, हमने दोबारा प्रदर्शन शुरू करने का फैसला किया है ताकि सीएए लागू नहीं हो सके।’’

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हालांकि, इस अन्यायपूर्ण कानून के खिलाफ असमिया लोगों के दिलों में गुस्सा बरकरार है और इसके खिलाफ हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक इसे निरस्त नहीं किया जाता।’’

भाषा शफीक माधव

माधव