उन्नति की एक और उड़ान: श्री हरिकोटा से PSLV-C38 लॉन्च

उन्नति की एक और उड़ान: श्री हरिकोटा से PSLV-C38 लॉन्च

उन्नति की एक और उड़ान: श्री हरिकोटा से PSLV-C38 लॉन्च
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 23, 2017 4:11 am IST

आज भारत अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. आज पीएसएलवी-सी38 उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ. धरती के अवलोकन के लिए प्रक्षेपित किए जा रहे 712 किलोग्राम वजन के कार्टोसैट-2 श्रृंखला के इस उपग्रह के साथ करीब 243 किलोग्राम वजनी 30 अन्य सह उपग्रहों का प्रक्षेपण हुआ.पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे जा रहे इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है. साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं. एसएलवी-सी38 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के फर्स्ट लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया.


लेखक के बारे में