विजय के रोड शो को अनुमति देने से पुडुचेरी पुलिस का इनकार

विजय के रोड शो को अनुमति देने से पुडुचेरी पुलिस का इनकार

विजय के रोड शो को अनुमति देने से पुडुचेरी पुलिस का इनकार
Modified Date: December 2, 2025 / 10:45 pm IST
Published Date: December 2, 2025 10:45 pm IST

पुडुचेरी, दो दिसंबर (भाषा) पुडुचेरी पुलिस ने अभिनेता से नेता बने विजय के केंद्र शासित प्रदेश में पांच दिसंबर को प्रस्तावित रोड शो की अनुमति देने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

विजय की तमिलागा वेत्रि कषगम पार्टी ने कालापेट से कन्नैकोइल तक रोड शो करने और सोननपलयम पानी की टंकी के पास विजय को एक जनसभा को संबोधित करने की अनुमति मांगी थी।

हालांकि, पुलिस द्वारा रोड शो की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद टीवीके महासचिव बी. आनंद और आधव अर्जुन ने एक दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर अनुमति देने का अनुरोध किया।

 ⁠

पुडुचेरी के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सत्य सुंदरम ने संवाददाताओं से कहा, “हमने रोड शो के बजाय खुले मैदान में जनसभा करने की सलाह दी है। हमने रोड शो की सिफारिश नहीं की है।”

करूर में हुई दुखद भगदड़ के बाद तमिलनाडु में विजय की राजनीतिक रैलियां अचानक रोक दी गई थीं। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भाषा तान्या खारी

खारी


लेखक के बारे में