11 से 17 मई तक कंटेनमेंट जोन में बंद रहेंगी सभी दुकानें, आदेश जारी

11 से 17 मई तक कंटेनमेंट जोन में बंद रहेंगी सभी दुकानें, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2020 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में चार मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ हाल महाराष्ट्र का भी है, जहां हालात दिन ब​ दिन खराब हो रही है। इसी बीच पुणे म्यूनिसिपल कमिश्नर ने 11 से 17 मई तक पुणे के कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। शहर के सभी 69 कंटेनमेंट जोन में केवल अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों को खोलने की अनुमति होगी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 6 मरीजों की हुई अस्पताल से छुट्टी, अब छत्तीसगढ़ में केवल 10 एक्टिव मरीज

बता दें कि पुणे में अब तक 2400 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में अब तक कुल 20228 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 779 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3800 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Read More: शराब दुकानें खोलने पर मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- ये केंद्र सरकार का फैसला था, छत्तीसगढ़ का नहीं

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है (इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

Read More: जबलपुर में 5 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, सागर में 4 और अशोक नगर में एक नए मामले आए सामने