पंजाब विधानसभा: अलग-अलग मुद्दों के लेकर शिअद और आप विधायकों का सदन से बहिर्गमन

पंजाब विधानसभा: अलग-अलग मुद्दों के लेकर शिअद और आप विधायकों का सदन से बहिर्गमन

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 07:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चंडीगढ़, चार मार्च (भाषा) पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विधायक ईंधन के दामों पर ऊंचे करों और अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण को बढ़ाने से संबंधित 85वें संविधान संशोधन को ”लागू नहीं” करने के मुद्द पर बृहस्पतिवार को सदन से बहिर्गमन किया।

बजट सत्र के चौथे दिन शून्य काल के दौरान विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों ने ईधन के दामों का मुद्दा उठाया और सरकार से पेट्रोल तथा डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) कम करने का आश्वासन देने की मांग की।

ढिल्लों ने कहा कि शिअद पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी लाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के साथ मिलकर केन्द्र से गुहार लगाने को तैयार है।

उन्होंने कहा, ”हम दिल्ली जाने और इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।”

शिअद के विधायक आसन के करीब पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और फिर सदन से बाहर चले गए।

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण को बढ़ाने से संबंधित 85वें संविधान संशोधन को ”लागू नहीं” करने के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट किया।

सदन से बाहर जाने से पहले आप विधायक हरपाल सिंह चीमा तथा अन्य विधायकों ने राज्य में संविधान संशोधन लागू नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की।

भाषा जोहेब अर्पणा

अर्पणा