पंजाब: ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बटाला नगर निगम आयुक्त
पंजाब: ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बटाला नगर निगम आयुक्त
चंडीगढ़, 22 नवंबर (भाषा) बटाला नगर निगम आयुक्त को पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट का प्रभार संभाल रहे आरोपी अधिकारी के पास से 13.50 लाख रुपये की बेहिसाबी रकम भी बरामद की गई।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता बटाला का रहने वाला है और उसने नगर निगम के लिए सड़क मरम्मत का काम करवाया था, जिसके भुगतान के लिए 1,87,483 रुपये और 1,85,369 रुपये के दो बिल सौंपे थे।
इस संबंध में उसने आयुक्त विक्रमजीत सिंह पांथे से मुलाकात की, जिन्होंने कथित तौर पर भुगतान करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बटाला में ‘लाइट एंड साउंड शो’ से संबंधित कार्य के लिए 1,81,543 रुपये की राशि भी लंबित है।
प्रवक्ता ने बताया कि कुल 5,54,395 रुपये का भुगतान बकाया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सब-डिविजनल अधिकारी रोहित उप्पल से मुलाकात की, जिन्होंने कथित तौर पर उसे बताया कि नगर निगम आयुक्त के आदेशों का पालन करना होगा और बकाया राशि जारी करने के लिए उन्हें रिश्वत के रूप में कमीशन देना होगा।
शिकायत मिलने और आरोपों की पुष्टि करने के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाया और पांथे को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
अमृतसर में सतर्कता ब्यूरो थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



