पंजाब के मुख्यमंत्री ने खरार ब्लॉक के लिए 68 करोड़ रुपये के विकास अनुदान की घोषणा की

पंजाब के मुख्यमंत्री ने खरार ब्लॉक के लिए 68 करोड़ रुपये के विकास अनुदान की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मोहाली(पंजाब), 24 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र में खरार ब्लॉक के 35 गांवों के लिए 68 करोड़ रुपये के विकास अनुदान की रविवार को घोषणा की, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।

उन्होंने ऐतिहासिक घरुआन गांव का उन्नयन नगर पंचायत के रूप में करने की भी घोषणा की।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, चन्नी ने इन गांवों के पंचायतों को 14 करोड़ रुपये का चेक वितरित किया, जबकि अन्य 54 करोड़ रुपये भी आवंटित किये।

गारंगा गांव में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल का बकाया माफ करने की एक विशेष योजना शुरू की है ताकि लोगों पर वित्तीय बोझ को घटाया जा सके।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप