पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की |

पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की

पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 13, 2021/11:01 pm IST

चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 64 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व मंत्री तोता सिंह, जनमेजा सिंह सेखों, दलजीत सिंह चीमा और शरणजीत सिंह ढिल्लों क्रमशः धर्मकोट, जीरा, रूपनगर और साहनेवाल से उम्मीदवार होंगे।

पार्टी ने पहले 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन अब 64 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की।

जून में शिअद ने विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया था। सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी पर शिअद उम्मीदवार उतारेगा।

अकाली दल ने पिछले साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ दिया था। शिअद ने पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन के तहत 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि भगवा पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

पट्टी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरों को मैदान में उतारा गया है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers