पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री |

पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री

पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र बढ़ाना चौथा काला कानून : मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 22, 2021/9:18 pm IST

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के एक मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के बाद पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकारक्षेत्र भारत-पाक सीमा से 50 किलोमीटर तक विस्तारित करने का कानून चौथा काला कानून है।

राज्य के मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब में बीएसएफ का अधिकारक्षेत्र पूर्व के 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक किया जाना ‘‘केंद्र द्वारा पंजाब पर थोपा गया चौथा काला कानून है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार इस मनमाने निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी।’’

पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस मुद्दे पर कहा था कि कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला राज्य का विषय है और पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers