पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आए |

पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आए

पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 24, 2021/10:33 pm IST

चंडीगढ़, 24 जुलाई (भाषा) पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आने के साथ राज्य में शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,98,741 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है। बुलेटिन में कहा गया कि मृतकों की संख्या में एक और व्यक्ति को भी शामिल किया गया है जिसकी मौत पहले दर्ज नहीं की गई थी। इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की सख्ंया बढ़कर 16,258 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 771 उपचाराधीन मरीज है। वहीं गत 24 घंटे के दौरान संक्रमित पाए गए 83 मरीजों में पठानकोट के 11, पटियाला के नौ और अमृतसर जिले के सात मरीज शामिल हैं। वहीं, इस अवधि के दौरान 78 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से अबतक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5,81,712 हो गई है।

इस बीच, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 के चार नए मामले आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,922 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस समय चंडीगढ़ में 32 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि छह मरीजों को गत 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। यहां पर अबतक 809 मरीजों की मौत हुई है जबकि 61, 081 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers