पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया |

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  January 29, 2023 / 10:40 PM IST, Published Date : January 29, 2023/10:40 pm IST

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) अमृतसर में पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच किलोग्राम हेरोइन तथा 12.15 लाख रुपये नकद जब्त किए। प्रदेश पुलिस प्रमुख ने इसकी जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान से तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ की खेप भेजी थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कक्कड़ गांव निवासी रशपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है ।

डीजीपी ने कहा कि काउंटर-इंटेलिजेंस (सीआई) शाखा की टीम ने विशेष अभियान चलाया और आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह किसी अन्य पार्टी से भुगतान प्राप्त करने के बाद खरीदार को मादक पदार्थ की खेप देने जा रहा था।

यादव ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)