पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार गिरफ्तार
चंडीगढ़, 26 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने पाकिस्तान से जुड़े एक मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अटारी निवासी रंजीत सिंह और करण मसीह तथा अमृतसर जिले के निवासी मनप्रीत सिंह और अजयपाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा भी जब्त किया है जिसका इस्तेमाल आरोपी मादक पदार्थों की खेप लाने और पहुंचाने के लिए करते थे।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी शाह नामक एक पाकिस्तानी तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो सीमा पार से मादक पदार्थों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी राज्य के विभिन्न स्थानों पर यह खेप पहुंचाते थे।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



